
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. अब इस ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है. कठुआ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. पिछले नौ दिनों में कठुआ में ये तीसरी मुठभेड़ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के दूर-दराज के रामकोट इलाके में आतंकवादियों ने फिर से गोलीबारी की है. जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, वहां सुरक्षाबल को भेजा गया है.
कठुआ में देखे गए 3 आतंकी
वहीं, कठुआ के एक दूरदराज के गांव में बीती रात फिर से 3 आतंकी देखे गए. आतंकवादी गांव में घुस आए और हिन्दू परिवार के घर में भोजन की मांग करने लगे. हालांकि, परिवार ने खाना देने से इनकार कर दिया और चुपके से थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी. पीड़ित परिवार का दावा है कि आतंकवादियों में से एक घायल अवस्था में था.
दरअसल, घाटी-जुथाना और कठुआ के अन्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. दो दिन पहले ही कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके हथियार बरामद किए थे. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि आतंकवादियों ने गोलीबारी में मारे गए पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए थे.
ऑपरेशन का 9वां दिन
बता दें कि जुथाना में एंटी टेरर ऑपरेशन का सोमवार को 9वां दिन है. 3 आतंकवादी अभी-भी फरार हैं. इनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आतंकी संगठन के सरगना मोहम्मद लतीफ के 6 परिजन को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आतंकियों की मदद की होगी.