Advertisement

'हमारे यहां भी मंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है', PAK में इमरान खान के मसले पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इमरान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. मुफ्ती ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इमरान की गिरफ्तारी का मामला बहुत बुरा है. हमारे यहां (भारत) भी मंत्री, पूर्व मंत्रियों को गिरफ्तार करके जेल में डाला जा है.

महबूबा मुफ्ती और इमरान खान महबूबा मुफ्ती और इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

तोशखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है. बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. इस रोक का फायदा उठाते हुए इमरान खान ने लाहौर में और भी बड़ी तादाद में अपने समर्थक इकट्ठा कर लिए. दूसरी तरफ राहत की मियाद खत्म होते ही लाहौर पुलिस ने फिर से उनके जमान पार्क वाले घर के चारों तरफ घेराबंदी कर दी.

Advertisement

इस सबके बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इमरान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. मुफ्ती ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इमरान की गिरफ्तारी का मामला बहुत बुरा है. हमारे यहां (भारत) भी मंत्री, पूर्व मंत्रियों को गिरफ्तार करके जेल में डाला जा है. मुझे लगता है ये मसला कोई अलग नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर वो (पाक सरकार) वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डालना चाहते हैं तो आपको याद होगा नरसिम्हा राव जी भी जेल गए थे हमारे यहां. ये तो कानून की बात है, मगर इस वक्त हमारे यहां जो हो रहा है, जो ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया जा रहा है. जैसे सिसोदिया की बात करें, के कविता को ईडी ने बुलाया है, लालू प्रसाद यादव की बात करें, शिवसेना की बात करें. जितने भी विपक्ष के नेता हैं, उनको जेल में डाल दिया जा रहा है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं हो रही है, जो यहां (भारत) न हो रहा हो. 

Advertisement

मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर निशाने पर हैं मुफ्ती

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का महादेव की पूजा करते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुंछ के अपने सियासी दौरे के दौरान महबूबा मुफ्ती देरियां में नवग्रह मंदिर पहुंचीं थीं. इस दौरान महबूबा ने महादेव के दर्शन किए और विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. लेकिन बीजेपी ने इसे महबूबा का ढोंग करार दिया. जम्मू कश्मीर बीजेपी ने कहा कि ये वही महबूबा मुफ्ती हैं, जो अमरनाथ यात्रा पर सवाल उठाती रहीं हैं.

वहीं देवबंदी उलेमा ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा कि मजहब-ए-इस्लाम के अंदर इस तरीके का अमल सही नहीं है, दुरुस्त नहीं है. उन्होंने (मुफ्ती) जो अमल किया है, वह सही नहीं है. उन्होंने ये इस्लाम के खिलाफ किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement