Advertisement

कश्मीर की तबस्सुम बनीं नजीर, खेतों में जाकर कर रहीं वैक्सीनेशन, 7000 लोगों को लगा चुकी हैं टीका

पुलवामा के इलाकों में तबस्सुम के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. तबस्सुम अन्नदाताओं को बचाने के लिए खेतों में जाकर उन्हें वैक्सीन लगा रही हैं. तबस्सुम अबतक सात हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं.

खेतों में जाकर किसानों को वैक्सीन लगा रही हैं तबस्सुम. खेतों में जाकर किसानों को वैक्सीन लगा रही हैं तबस्सुम.
अशरफ वानी
  • पुलवामा,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • खेतों में जाकर किसानों को लगा रहीं टीका
  • अबतक 7 हजार से ज्यादा लोगों लगा चुकी हैं वैक्सीन

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने लगी है. अलग-अलग राज्यों में फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने काम में जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेज कर दिया गया है. कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन अहम हथियार है और इस हथियार का बखूबी इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की तबस्सुम कर रही हैं.

Advertisement

पुलवामा के इलाकों में तबस्सुम के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. तबस्सुम अन्नदाताओं को बचाने के लिए खेतों में जाकर उन्हें वैक्सीन लगा रही हैं. तबस्सुम अबतक सात हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं. वह वैक्सीन लगाने के साथ ही और लोगों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करती हैं.

तबस्सुम खेतों में काम कर रहे किसानों के वैक्सीनेशन के लिए भी पूरा जोर लगा रही हैं. वह खेतों को जाते दुर्गम रास्तों की परवाह नहीं करती हैं. ना ही वो धूप बारिश की चिंता करती हैं. वह लोगों की सेवा में लागातर जुटी हुई हैं.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दो जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कोरोना के 1718 नए मामले सामने आए थे, इस दौरान 24 घंटे में कोरोना के चलते 24 मरीजों की मौत भी हुई थी. वहीं, अगर देश में कोरोना के मामलों की बात करें शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

वहीं, इस दौरान 2,713 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, नए मामले और मौत के आंकड़ों में गुरुवार को जारी संख्या के मुकाबले कमी आई है. गुरुवार यानी 03 जून को जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक 1,34,154 नए मामले और 2,887 मौतें दर्ज की गई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement