Advertisement

JK- पुलिस और सेना की बड़ी कामयाबी, LoC के पास 5 राइफल, 7 पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद

स्पेशल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों द्वारा भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने पांच एके राइफल, सात पिस्टल के साथ-साथ कई मैगजीन और गोला-बारूद भी बरामद किए.

कुपवाड़ा में भारी संख्या में हथियार बरामद (फ़ोटो- अशरफ वानी) कुपवाड़ा में भारी संख्या में हथियार बरामद (फ़ोटो- अशरफ वानी)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर ,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का ऑपरेशन
  • 5 राइफल, 7 पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक एक गांव से पांच एके राइफल (AK Rifles), सात पिस्टल, कई मैगजीन और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भारी संख्या में हथियार बरामद किए. 

आपको बता दें कि 28 मार्च की रात को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया. यह ऑपरेशन एलओसी के नजदीक करनाह तहसील के धन्नी गांव में चलाया गया. ये गांव लीपा घाटी में पाकिस्तान सेना की चौकियों के प्रत्यक्ष निरीक्षण में है. 

Advertisement

स्पेशल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों द्वारा भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने पांच एके राइफल, सात पिस्टल के साथ-साथ कई मैगजीन और गोला-बारूद भी बरामद किए.

कुपवाड़ा में हथियार बरामद (फ़ोटो- अशरफ वानी)

वहीं स्थानीय लोगों ने इस ऑपरेशन के बारे में कहा कि पाकिस्तानी प्रभुत्व वाली एलओसी के पास भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए इस तरह के ऑपरेशन हमको सुरक्षित महसूस कराते हैं. इलाके में पिछले दो वर्षों में कुल 16 हथियार और 50 किलो से अधिक नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement