Advertisement

तेलंगाना की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में भी आचार संहिता लगेगी?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग कर दी गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि तेलंगाना की तर्ज पर चुनाव आयोग क्या जम्मू कश्मीर में भी आचार संहिता लागू करेगा. 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो-फाइल) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो-फाइल)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया है. इसके बाद अब चुनाव आयोग इसकी समीक्षा करेगा कि क्या जम्मू-कश्मीर में नए चुनाव के ऐलान से पहले आदर्श आचार संहिता लागू की जा सकती या नहीं.

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. ये चुनाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक होंगे. यही नहीं, सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में राज्य में तुरंत विधानसभा चुनाव कराना मुश्किल लगता है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने फैसला लिया था कि जिन राज्यों में विधानसभाएं अपनी समय सीमा से पहले भंग कर दी गई हैं. वहां, पर तत्काल प्रभाव के आचार संहिता लागू की जाएगी. इसके पीछे मकसद ये है कि सरकार और सत्ताधारी दल को अहम नीतिगत फैसले लेने से रोक लगाना है.

हालांकि आम तौर पर चुनाव आयोग जब चुनाव की तारीख का ऐलान करता है, उसी समय से आचार संहिता लागू होती है. लेकिन तेलंगाना ऐसा पहला राज्य था जहां विधानसभा भंग किए जाने की सिफारिश के बाद ही आचार संहिता लागू हो गई थी.

ऐसे में जम्मू-कश्मीर में भी क्या तेलंगाना की तर्ज पर आचार संहिता लागू की जाएगी. हालांकि तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर दोनों के मामले काफी अलग हैं. सीएम ने वहां खुद ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी. जबकि यहां तकरीबन पिछले 5 महीने से कोई सरकार नहीं थी और विधानसभा निलंबित थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement