Advertisement

जम्मू कश्मीर: शोपियां में ग्रेनेड अटैक, CRPF के 1 जवान समेत 8 घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

पंपोर में सोमवार से जारी एनकाउंटर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि आतंकियों ने शोपियां में ग्रेनेड अटैक कर दिया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और 7 नागरिकों के घायल होने की खबर है.

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है
रोहित गुप्ता/अशरफ वानी/शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

पंपोर में सोमवार से जारी एनकाउंटर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि आतंकियों ने शोपियां में ग्रेनेड अटैक कर दिया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और 7 नागरिकों के घायल होने की खबर है.

सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका
आतंकियों ने साउथ कश्मीर में स्थ‍ित शोपियां के मेन चौराहे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका. ये ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया, जिससे सीआरपीएफ जवान के साथ 7 नागरिक भी घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

पंपोर में सोमवार से एनकाउंटर जारी
पंपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है. एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (EDI) की बिल्ड‍िंग में दो या तीन आतंकी छिपे हुए हैं. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर आखिरी चरण में है. सूत्रों के मुताबिक, सेना इस इमारत को गिराने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement