Advertisement

J-K: श्रीनगर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय के गेट पर BJP कार्यकर्ताओं ने चिपकाया तिरंगा

बीजेपी से जुड़े लोगों ने बुधवार को श्रीनगर के राजबाग इलाके में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय के गेट पर दो तिरंगा चिपका दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के 91वें एपिसोड में जनता से अपील की थी कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करते हुए ‘हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाएं.

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दफ्तर के बाहर तिरंगा चिपकाया हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दफ्तर के बाहर तिरंगा चिपकाया
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:27 AM IST

देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाएं. पीएम की अपील के बाद श्रीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दफ्तर के बाहर भी तिरंगा लगा दिया है. 

बीजेपी से जुड़े लोगों ने बुधवार को श्रीनगर के राजबाग इलाके में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय के गेट पर दो तिरंगा चिपका दिए. हुर्रियत के गेट पर तिरंगा इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि हुर्रियत के नेता कश्मीर को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने की मांग करते रहे हैं. हालांकि जबसे कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है, बताया जा रहा है कि तब से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का ये दफ्तर बंद ही है. 

Advertisement

उमर और महबूबा ने उठाए थे सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कहा था कि बीजेपी किसी को भी तिरंगा फहराने के लिए मजबूर नहीं कर सकती. इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस अभियान पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने कहा था कि अगर आपको तिरंगा फहराना भी है तो लद्दाख में वहां जाकर फहराएं  जहां चीन ने अवैध तरीके से अपना कब्जा कर रखा है. लेकिन यहां भी बीजेपी ने राजनीति करने का काम कर दिया है. लोगों को झंडा फहराने की धमकी दी जा रही है, क्या यही नया कश्मीर है? 

पीएम ने 'मन की बात' में किया था जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के 91वें एपिसोड में जनता से अपील की थी कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करते हुए ‘हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाएं. इसके साथ पीएम मोदी ने 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर भी तिरंगा लगाने की अपील की थी. 

Advertisement

13 से 15 अगस्त तक अभियान 

बता दें कि केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत इस महीने तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement