Advertisement

आतंकियों के आगे नहीं झुका जवान, कहा- गोली मार दो लेकिन जानकारी नहीं दूंगा

आतंकवादी लगातार जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस के जवानों को निशाना बना रहे हैं. इसके बावजूद सेना के जवान बिना किसी डर के देश के लिए अपनी ज़िंदगी न्योछावर कर रहे हैं.

लांस नायक मुख्तार अहमद मलिक (इनसेट में तस्वीर) लांस नायक मुख्तार अहमद मलिक (इनसेट में तस्वीर)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में प्रादेशिक सेना के जवान ने आतंकवादियों को सेना की तैनाती के बारे में जानकारी देने के बजाय अपनी जान कुर्बान कर दी.

लांस नायक मुख्तार अहमद मलिक से आतंकवादियों ने सेना की तैनाती के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे गोली मारना चाहते हैं तो मार दें लेकिन मुझसे सवाल मत पूछिए.’’

Advertisement

मलिक अपने बेटे की मौत के बाद अपने घर आए हुए थे. लांस नायक मलिक का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था और सेना के एक अस्पताल में चार दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद 15 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया था.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जब परिवार ‘रस्म-ए-चौरम’ (मौत के बाद का अनुष्ठान) की तैयारी कर रहा था तभी आतंकवादी 43 वर्षीय मलिक के घर में घुस गए. उनका आवास दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित कुलगाम जिले के चुरत गांव में है.

चश्मदीदों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी उनके दोस्त की गतिविधि पर नजर रख रहे थे. वह मलिक के घर पहुंचकर उनकी तलाश करने लगे.

उन्हें मलिक घर की पहली मंजिल पर मिले, आतंकवादी उनसे सेना की तैनाती के बारे में सवाल करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मलिक ने आतंकवादियों से कहा, ‘‘ अगर आप मुझे गोली मारना चाहते हैं तो मार दीजिए, मगर मुझसे सवाल मत कीजिए.’’

Advertisement

इसके बाद, मलिक को करीब से गोली मार दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आतंकवादी मौके से भाग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement