
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुदसिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस राठेर और सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है. ये सभी त्राल और इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के पास से जैश-ए-मोहम्मद के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से संबंधित सामग्री बरामद की गई है. इस गिरफ्तारी के दौरान जो सामग्री मिली है, उसे आतंकी गतिविधियों में सहायता के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: UNSC का अस्थाई सदस्य बना पाकिस्तान, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की खाई कसम
हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन में शामिल थे आतंकी
स्थानीय पुलिस के बयान के मुताबिक, ये सभी गिरफ्तार आतंकी सहयोगी त्राल और अवंतीपोरा के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सहायता और हथियारों और गोला-बारूद के ट्रांसपोर्टेशन में शामिल थे. इस मामले में त्राल पुलिस स्टेशन में एफआईआर 134/2024 के तहत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इन गिरफ्तारियों से आतंकी संगठन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद है.
अवंतीपोरा में बढ़ाई गई सुरक्षा
गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अधिकारियों ने अवंतीपोरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. सुरक्षा बल सुनिश्चित कर रहे हैं कि अगर कोई अन्य जैश के सहयोगी भी इलाके में एक्टिव हैं, तो उन्हें भी दबोचा जा सके. इस सफलता से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 26/11 मुंबई अटैक में आतंकी तहव्वुर राणा की क्या थी भूमिका?
इस कार्रवाई को क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के नजरिए से एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल इससे जुड़े कई अन्य मामलों की भी जांच कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.