Advertisement

J-K: कठुआ में लगातार तीसरे दिन सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, 2 चीनी ग्रेनेड बरामद

आतंकवादियों के एक समूह को बेअसर करने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को अपनी तलाशी तेज कर दी, जिसमें एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की कई भरी हुई मैगजीन और कुछ ग्रेनेड समेत आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा जब्त किया गया.

जम्मू-कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकवादी अभी भी फरार हैं. आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 चीनी ग्रेनेड मिले हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा था. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद, रविवार रात को सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया. कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है.

Advertisement

आतंकवादियों के एक समूह को बेअसर करने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को अपनी तलाशी तेज कर दी, जिसमें एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की कई भरी हुई मैगजीन और कुछ ग्रेनेड समेत आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा जब्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह कमांडो, ड्रोन और खोजी कुत्तों की अतिरिक्त तैनाती के साथ इसे और तेज कर दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

इस बीच बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और अग्रिम चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, क्योंकि खुफिया इनपुट से पता चला है कि आतंकवादी संगठनों की ओर से और अधिक आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट

बाद में दिन में इलाके के ऊपर सेना का एक हेलीकॉप्टर भी मंडराता हुआ देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव की एक नर्सरी में 'ढोक' (घेरे के लिए स्थानीय शब्द) के अंदर आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद आधे घंटे से अधिक समय तक भीषण गोलीबारी चली.

एजेंसी के मुताबिक, एक सात वर्षीय लड़की को मामूली चोटें आईं, जब एक आवारा गोली उसके हाथ के पास से गुजरी. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement