Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकूबाजी, तीन कार्यकर्ता घायल, दो की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर के पुंछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकू हमला हुआ है. हमले में पार्टी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है जिन्हें राजौरी के जीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. फारूक अब्दुल्ला पार्टी के अनंतनाग से लोकसभा उम्मीदवार मिंया अल्ताफ राजौरी के साथ रैली को संबोधित कर रहे थे, जब किसी अज्ञात ने चाकू से हमला किया.

फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकू से हमला | Photo: PTI फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकू से हमला | Photo: PTI
सुनील जी भट्ट
  • पुंछ,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकूबाजी हुई है. तीन लोग घायल हो गए हैं. फारूक अब्दुल्ला अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनंतनाग से उम्मीदवार मियां अल्ताफ राजौरी के साथ पुंछ में एक रैली में थे, जब किसी अज्ञात ने चाकू से हमला कर दिया.

मामला मेंढर इलाके का है, जहां घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घायलों की पहचान नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

रैली में चाकूबाजी सुरक्षा में बड़ी चूक

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक जावेद राणा ने घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है. उन्होंने कहा, "इतनी सुरक्षा के बीच हमारे युवाओं पर हमला किया गया. मैं पुलिस से मांग करता हूं कि हमलावरों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."

दरअसल, आज मेंढर में नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी रैली थी, जिसमें फारूक अब्दुल्ला मियां अल्ताफ राजौरी के साथ रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान चाकू हमला हुआ और मौके पर हड़कंप मच गया.

फारूक अब्दुल्ला ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''दिल्ली में बैठकर वे (बीजेपी) कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए अनुच्छेद 370 जिम्मेदार है. अनुच्छेद 370 को हटाए हुए पांच साल हो गए हैं, क्या ये हमले बंद हो गए? निर्दोष लोग हैं जो इन हमलों में मर रहे हैं."

Advertisement

जम्मू कश्मीर में दो आतंकी हमले

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में बीते दिन ही दो अलग-अलग आतंकवादी हमले हुए हैं. शोपियां में आतंकी हमले में बीजेपी के एक नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद पर आतंकी ने गोलीबारी की थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं...', राजनाथ सिंह के PoK के बयान पर फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणी

वहीं, अनंतनाग में एक टूरिस्ट कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक कपल को गोली लगी थी. गोलीबारी में घायल पति-पत्नी को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी भी की थी और सर्च अभियान भी चलाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement