Advertisement

J-K: कुलगाम में महिला टीचर की हत्या, आतंकियों ने गोली मारकर ली जान

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है. सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला टीचर का नाम रजनी पत्नी राजकुमार है. वह सांबा की रहने वाली थी. 

आतंकियों ने महिला टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या की आतंकियों ने महिला टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या की
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • कुलगाम के गोपालपोरा की घटना
  • महिला टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है. सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला टीचर का नाम रजनी पत्नी राजकुमार है. वह सांबा की रहने वाली थी. 

बताया जा रहा है कि यह घटना कुलगाम के गोपालपोरा की है. यहां गोपालपोरा हाई स्कूल की टीचर रजनी पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सांबा की रहने वाली थी. उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

 


कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को जल्द पहचान की जाएगी और उन्हें इसकी सजा दी जाएगी.

घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएंं

25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या.  

24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई. 

17 मई 2022-  बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे. 
 
12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की. 

12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या.  
 
9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे. 
 
2 मार्च 2022-  आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की. 

Advertisement

सुरक्षाबलों ने तेज किए ऑपरेशन

उधर, घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. पिछले एक हफ्ते में 16 आतंकी ढेर कर दिए.

25 मई- बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर. एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हुआ. 

26 मई-  कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया. 

26 मई- अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. ये आतंकी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल थे. 

27 मई- श्रीनगर के सौरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. 

28 मई- अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर. 

29 मई- पुलवामा में दो आतंकी मार गिराए. 

30 मई- अवंतीपोरा में दो आतंकी ढेर. 

महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

उधर, महिला टीचर की हत्या पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, भारत सरकार के कश्मीर की सामान्य स्थिति जैसे दावे के बावजूद नागरिकों की हत्या हो रही है. यह चिंता की बात है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, इस कायराना एक्ट की निंदा करती हूं. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने कहा, यह दुखद है. निहत्थे नागरिकों पर हुए हालिया हमलों में एक और नाम. उन्होंने कहा, निंदा और शोक के शब्द तब तक खोखले हैं, तब तक सरकार का आश्वासन नहीं मिलता है कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement