Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से रोड ब्लॉक, भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण रोड ब्लॉक हो गई है. रोड ब्लॉक होने की वजह से कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द कर दिया है. मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर संपन्न होनी है.

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द
मौसमी सिंह
  • जम्मू,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण रोड ब्लॉक हो गई है. रोड ब्लॉक होने की वजह से कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द कर दिया है. वहीं कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में भारतजोड़ोयात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है. कल विश्राम का दिन है और यात्रा परसों 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी.

Advertisement

कांग्रेस के शेड्यूल के तहत 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू हुई, जिसे खोबाग में जाकर रुकना था और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होना था. राहुल गांधी मंगलवार को जब अपनी जम्मू से यात्रा लेकर उधमपुर पहुंचे थे तो अब भी बारिश हो रही थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर संपन्न होनी है.

मुझे सेना पर भरोसा, सबूत की जरूरत नहीं: राहुल

एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान से किनारा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा, जो दिग्विजय सिंह ने कहा उससे वे सहमत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आर्मी पर पूरा भरोसा है. देश की आर्मी जो भी ऑपरेशन करे, उसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

गुलाम नबी आजाद से माफी मांगता हूं: राहुल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह गुलाम नबी आजाद से माफी मांगते हैं. राहुल ने कहा, अगर मैंने कभी गुलाम नबी आजाद और चौधरी लाल सिंह को दुख पहुंचाया हो, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं.

कांग्रेस की हर ब्लॉक कमेटियों तक में लहराएगा तिरंगा

कांग्रेस सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कह चुके हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी 30 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से व्यक्त भावनाओं का अनुसरण करते हुए कांग्रेस की सभी प्रदेश समिति, जिला समिति, ब्लॉक कमेटी भी 30 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराएं.

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को करोड़ों लोगों का समर्थन मिला है जिसकी कल्पना नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को देश में जन-जन तक पहुंचाया है.

उनका कहना  है कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग और जनता की सहभागिता ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा का रूप दे दिया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भारतीय राजनीति की तस्वीर को बदलकर रख दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement