
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने 'जेड प्लस' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. आईबी की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है. अल्ताफ को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर कई सियासी मायने भी लगाए जा रहे हैं.
बुखारी ने की थी मोदी सरकार की तारीफ
जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री रहे अल्ताफ बुखारी को पीडीपी से निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ श्रीनगर में विदेशी दूतों और राजनयिकों के एक डेलीगेशन से मुलाकात की थी. इसके साथ ही अल्ताफ ने अगस्त में धारा 370 हटाने और 35ए निरस्त होने के बाद कश्मीर घाटी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने पर मोदी सरकार की तारीफ भी की थी.
साल 2020 में किया था पार्टी का गठन
अल्ताफ बुखारी ने जम्मू-कश्मीर में एक नई राजनीतिक पार्टी 'जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी' का साल 2020 में गठन किया था. इससे पहले वह महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से जुड़े हुए थे. अल्ताफ ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को छोड़कर आए करीब 30 नेताओं के साथ मिलकर नई पार्टी का गठन किया था. अल्ताफ बुखारी को पिछले महीने ही अपनी पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया था. वह अगले तीन सालों तक पार्टी के अध्यक्ष रहेंगे. अल्ताफ बुखारी अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.
क्या होती है जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा?
सुरक्षा की ब्लू बुक के मुताबिक, हर एक वीवीआईपी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है. इनके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 58, कमांडो जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात होते हैं. सुरक्षा मामलों की ब्लू बुक की मानें तो Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर आने-जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं और इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं.