Advertisement

जम्मू- कश्मीर: CISF जवानों पर आतंकी हमला, एक ASI शहीद

आतंकियों ने यह हमला शुक्रवार आधी रात को किया. घटना के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. 

हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए
परमीता शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

जम्मू- कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए. आतंकियों ने यह हमला आधी रात को किया.

सीआईएसएफ की जिस टीम पर हमला किया गया है वो पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात थी. घटना के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. 

Advertisement

इससे पहले 25 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों के एक्शन से बौखलाए आतंकियों ने सेना के एक कैंप हमला कर दिया था. दक्षिणी कश्मीर में त्राल में सेना के कैंप पर हुए इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

वहीं 18 अक्टूबर की रात में भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. इस हमले में सेना के 7 जवान घायल हो गए थे. यह आतंकी हमला भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement