Advertisement

मोदी-शाह का ‘न्यू कश्मीर’ प्लान, जल्द होगा रेलवे-हाइवे और फूड पार्क का ऐलान

इस बीच अब केंद्र सरकार ने पूरी तरह से घाटी पर फोकस करना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार राज्य में जल्द ही कई बड़ी योजनाओं का ऐलान करने वाली है, जिससे राज्य में विकास को आगे बढ़ाया जा सके.

कश्मीर को लेकर मोदी-शाह का विकास प्लान (फोटो: amitshah.co.in) कश्मीर को लेकर मोदी-शाह का विकास प्लान (फोटो: amitshah.co.in)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला ले लिया है. धारा 370 को कमजोर कर दिया गया है और साथ ही जम्मू-कश्मीर को अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. इस बीच अब केंद्र सरकार ने पूरी तरह से घाटी पर फोकस करना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार राज्य में जल्द ही कई बड़ी योजनाओं का ऐलान करने वाली है, जिससे राज्य में विकास को आगे बढ़ाया जा सके.

Advertisement

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लिए नए तरीके से विकास का खाका खींचने का काम करेगी. अगले कुछ दिनों में ही जम्मू-कश्मीर के लिए फूड पार्क, रेलवे और हाइवे के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जाएगा.

बता दें कि पहले ही ये बात सामने आ रही थी कि कश्मीर में नए तरीके से निवेश को लेकर सरकार एक समिट करने जा रही है. आने वाले अक्टूबर में केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें देश और दुनिया के कई बड़े कारोबारी हिस्सा ले सकते हैं.

कश्मीर पर आज की पूरी कवरेज यहां पढ़ें...

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के तहत मिलने वाले विशेषाधिकारों को कमजोर कर दिया है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के प्रस्ताव को पेश किया जा चुका है, जिसे राज्यसभा ने पास कर दिया है और लोकसभा में मंगलवार को पेश किया जाना है.

Advertisement

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि घाटी में धारा 370 ने विकास को रोका हुआ था, वहां के लोगों को ना ही किसी केंद्र की योजना का लाभ मिल पाता था और ना ही रोजगार के अवसर मिल पाते थे. अब जब हमारी सरकार इसे हटा रही है तो घाटी के लोगों के लिए कई तरह के अवसर सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement