Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक और एक्शन, MHA ने JKNF पर लगाया 5 साल का बैन

जेकेएनएफ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने, राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के लिए अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया. हम भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST

केंद्र सरकार ने अलगाववादी गतिविधियां फैलाने के चलते जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (JKNF) को UAPA के तहत बैन कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने मंगलवार को लोगों के बीच असंतोष के बीज बोने और देश की सुरक्षा व संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) पर पांच साल का बैन लगा दिया.  

Advertisement

एक आदेश में गृह मंत्रालय ने नईम अहमद खान की अध्यक्षता वाले जेकेएनएफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से एक "गैरकानूनी संघ" घोषित किया. खान उन पहले अलगाववादी नेताओं में से था, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में 24 जुलाई, 2017 को गिरफ्तार किया था. वर्तमान वह जेल में बंद है.

जेकेएनएफ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने, राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के लिए अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया. हम भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि जेकेएनएफ के सदस्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार का समर्थन करने में शामिल रहे हैं. जेकेएनएफ सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने, सुरक्षा बलों पर लगातार पथराव करने सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को संगठित करने में शामिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement