Advertisement

J-K: उमर अब्दुल्ला के स्टाफ को कोरोना, फारूक के साथ होम आइसोलेशन बढ़ाया

उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''पिछले सप्ताह हमारे संपर्क में आया एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया था, घर के स्टाफ सदस्यों की जांच कराई गई है जिसमें एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है. हमने अपने सेल्फ आइसोलेशन की अवधि एक और सप्ताह के लिए बढ़ा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला.(फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला.(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • उमर ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • जम्मू कश्मीर में कोरोना के 351 नए मामले

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने अपना होम आइसोलेशन बढ़ा लिया है. दोनों अगले सोमवार को खुद की दोबारा कोरोना जांच कराने के बाद आइसोलेशन को लेकर फैसला लेंगे.

उमर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''पिछले सप्ताह हमारे संपर्क में आया एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया था, घर के स्टाफ सदस्यों की जांच कराई गई है जिसमें एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है. हम अपने सेल्फ आइसोलेशन की अवधि एक और सप्ताह के लिए बढ़ा रहे हैं. आने वाले सोमवार को कोरोना की जांच कराने के बाद इस संबंध में अगला फैसला लेंगे.''

Advertisement

इससे पहले 17 नवंबर को उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरे पिता और मैं एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित रिश्तेदार के घर पर रहा था. ऐसे में चिकित्सीय सलाह के आधार पर कोरोना संक्रमण की जांच से पहले एहतियातन हफ्तेभर के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जम्मू- कश्मीर में कोरोना के 351 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है. नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,899 हो गई है. वहीं करीब 5,431 सक्रिय मामले हैं. सूबे में कोरोना से अबतक 1641 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement