Advertisement

राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज (शनिवार) राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की.

उमर अब्दुल्ला (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) उमर अब्दुल्ला (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को एडवाइजरी जारी होने के बाद श्रीनगर में सियासी घटनाक्रम तेज हो गया है. जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

इधर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लदाख में तिरंगा फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रिओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को वापस भेजा गया है.

Advertisement

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देर रात राज्यपाल से मुलाकात की और 35-ए को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि लोग दहशत में हैं.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गवर्नर का जवाब बहुत संतुष्ट करने वाला नहीं है. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर राज्य को जेलखाना बनाने का आरोप लगाया. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर वार करते हुए दूसरे राज्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी इकलौते मुस्लिम बाहुल्य वाले राज्य को जीतने में असफल रही है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद राज्य के गृह सचिव ने एडवाइजरी जारी की है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. आतंकी खतरे के मद्देनजर पर्यटकों और अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने का आदेश जारी किया गया. आतंकी हमले के अलर्ट के बाद अमरनाथ यात्री लौटने लगे और बेस कैंप पर सुरक्षा कड़ी के बंदोबस्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement