Advertisement

सीमा पर PAK की फायरिंग, रक्षा मंत्री बोलीं- कश्मीर में जारी रहेगा सीजफायर

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कश्मीर में सीजफायर पर सरकार की तरफ से गृहमंत्री ने जो फैसला लिया है, हम सब उसके साथ हैं और कश्मीर में सीजफायर जारी रहेगा.

आज अरनिया में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग आज अरनिया में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग
अश्विनी कुमार/जावेद अख़्तर
  • अरनिया,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

घाटी में रमजान के दौरान भारत सरकार के सीजफायर के फैसले के बाद सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी शैतानियां बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में मोर्टार दाग रहा है और चौकियों व रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. इस सबके बावजूद सरकार घाटी में सीजफायर के अपने फैसले पर कायम है.

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कई स्थानों पर सीमा चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे. इस मसले पर जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया गया तो उन्होंने कश्मीर में सीजफायर पर सरकार का फैसला लागू रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने जो फैसला लिया है, हम सब उसके साथ हैं और कश्मीर में सीजफायर जारी रहेगा.

Advertisement

अरनिया में गोलाबारी

जम्मू के अरनिया सेक्टर में सोमवार देर रात से पाकिस्तानी रेंजर्स मोर्टार से गोले दाग रहे हैं. सीमा से सटी करीब तीन भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया है.

रामगढ़ सेक्टर में भी फायरिंग

अरनिया से पहले सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर इलाके में रात के वक्त पाकिस्तानी जवानों ने छोटे हथियारों और मोर्टार से बीएसएफ की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था. हालांकि, इसके कुछ घंटे पहले उसने बीएसएफ से गोलीबारी रोकने की अपील की थी क्योंकि बीएसएफ की कार्रवाई में सीमा पार एक जवान की मौत हो गई थी.

बीएसएफ ने 19 सेकंड का एक थर्मल इमैजिनरी फुटेज भी जारी किया था जिसमें बिना उकसावे के सीमा के उस ओर से गोलीबारी होने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी ध्वस्त नजर नजर आ रही है.

Advertisement

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से 15 मई से अब तक बिना किसी उकसावे के हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो चुके हैं.

इसके अलावा जम्मू में बीते शुक्रवार को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे. सीमा पार से गोलीबारी और गोलेबारी की 700 से अधिक घटनाओं में इस साल 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 38 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement