Advertisement

J-K: एलओसी के पास IED धमाका, एक जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी के पास एक आईईडी धमाका हुआ है. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं.

कश्मीर घाटी में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो-ANI) कश्मीर घाटी में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो-ANI)
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

  • पल्लनवाला सेक्टर में LOC के पास IED धमाका
  • धमाके में सेना का 1 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी के पास एक आईईडी धमाका हुआ है. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. यह धमाका उस समय हुआ, जब सेना के जवान आर्मी ट्रक में सवार होकर जा रहे थे.

Advertisement

इस घटना के तत्काल बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पूरे इलाके की नाकेबंदी की गई है, सुरक्षाबल आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकियों की तलाशी के लिए पूरे इलाके में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही आतंकी लगातार घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ जहां घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी बीच सीमा पार से पाकिस्तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने भारी मात्रा में मोर्टार शेलिंग भी की है. पाकिस्तान की ओर से ग्रामीणों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान के सीज फायर का जवाब भारतीय सेना भी दे रही है.

Advertisement

हाल के कुछ दिनों में सेना को निशाना बनाकर होने वाले आतंकी हमले थमे थे. इससे पहले 26 अक्टूबर को श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के जवानों पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए थे. श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में हुए इस हमले में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement