Advertisement

J-K पंचायत चुनाव: चौथे चरण में 71% वोटिंग, जम्मू में बंपर मतदान

जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. इससे पहले शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हुआ जिसमेंजम्मू क्षेत्र में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लेकिन कश्मीर क्षेत्र में मतदान फिर औसत रहा.

जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चौथे चरण का मतदान संपन्न (फोटो-रउफ अहमद रोशनगर) जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चौथे चरण का मतदान संपन्न (फोटो-रउफ अहमद रोशनगर)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

जम्मू-कश्मीर में 9 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुए मतदान में किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. चौथे चरण के तहत कुल 71.3% मतदान हुआ है.

जम्मू रीजन की बात की जाए तो एक बार यहां वोटरों में उत्साह देखने को मिला है. यहां कुल 82.4% मतदान रहा है, जबकि कश्मीर रीजन में एक बार फिर निराशाजनक वोटिंग प्रतिशत रहा और यहां महज 32.3% मतदान हुआ. चौथे चरण में कुल 2618 बूथों पर मतदान कराया गया.

Advertisement

राज्य में पंचायत चुनाव 17 नवंबर से शुरू हुए थे. कुल नौ चरणों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसके तहत मंगलवार को चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. जबकि शनिवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हुआ. जम्मू क्षेत्र में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन कश्मीर क्षेत्र में मतदान फिर औसत रहा. पूरे राज्य में तीसरे चरण के तहत 75.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

तीसरे चरण के दौरान कुल चार लाख 24 हजार में से 3 लाख 20 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जम्मू क्षेत्र में कुल 83.3% वोटिंग हुई, जबकि कश्मीर क्षेत्र में आंकड़ा 55% तक पहुंचा.

पहले चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कश्मीर में 64.5, जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी, जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement

वहीं कश्मीर क्षेत्र में पहले चरण के दौरान वोटिंग प्रतिशत बेहतर रहा था और कुल 64.5 वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया गया था. जबकि दूसरे चरण के तहत यहां 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement