Advertisement

PM मोदी 13 जनवरी को जाएंगे कश्मीर, सोनमर्ग टनल का करेंगे उद्घाटन, होंगे ये फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे. 12 किलोमीटर लंबी यह परियोजना 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार हुई है. यह श्रीनगर-लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. पीएम परियोजना में योगदान देने वाले श्रमिकों से भी मिलेंगे.

सोनमर्ग टनल का 13 जनवरी को होगा उद्घाटन सोनमर्ग टनल का 13 जनवरी को होगा उद्घाटन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग जाएंगे. वे सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे. इस नए सुरंग के उद्घाटन का समय सुबह 11:45 बजे रखा गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. सोनमर्ग सुरंग परियोजना एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस पर 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. उद्घाटन के बाद इस टनल से होने वाले कई फायदे खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गिनाए हैं, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना भी की.

Advertisement

मसलन, सोनमर्ग टनल परियोजना लगभग 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 2,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है. इसमें मुख्य सुरंग, एग्जिट सुरंग और कई पहुंच मार्ग शामिल हैं. इस परियोजना के उद्घाटन के बाद श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसमों में संपर्क को बनाकर रखने में मदद मिलेगी, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बारामूला से आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार, AK-47 समेत भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद

पीएम के दौरे से पहले उमर अब्दुल्ला पहुंचे सोनमर्ग

पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनमर्ग का दौरा किया और एक एक्स पोस्ट में बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोमवार को होने वाली यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया. ज़ेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्काई रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा." पीएम मोदी ने उनके इस एक्स पोस्ट को शेयर भी किया और कहा, "मैं सोनमर्ग दौरे का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं."

Advertisement

समुद्र तल से 8600 फीट ऊपर बनाया गया टनल

इस परियोजना की खासियत यह है कि यह समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर है और यह भूस्खलन और हिमस्खलन वाले क्षेत्रों से अलग है. इसके साथ ही, यह लद्दाख जैसे रणनीतिक रूप से अहम भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित और बिना रुकावट के पहुंच सुनिश्चित करेगी. इस सुरंग के जरिए सोनमर्ग को टूरिस्ट के लिए डिजाइन करने की कोशिश है, जिसका सीधा फायदा पर्यटन उद्योग को मिलेगा. इससे विंटर टूरिज्म और साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

यह भी पढ़ें: शीशे पर न बर्फ जमेगी... न कम होगी रफ्तार, -30 डिग्री में भी फाराटेदार दौड़ेगी जम्मू-कश्मीर वंदे भारत, देखें वीडियो

जोजिला टनल 2028 तक पूरा होगा

जोजिला सुरंग 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है, और इसके साथ सोनमर्ग सुरंग परियोजना श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच की दूरी 49 किलोमीटर से घटकर 43 किलोमीटर रह जाएगा. इसके साथ ही एनएच-1 पर वाहनों की स्पीड को 30 किमी/घंटा से 70 किमी/घंटा तक बढ़ा दी जाएगी. इससे सीमाई इलाकों में रक्षा रसद भी पहुंचाना फास्ट और आसान होगा.

श्रमिकों से भी मिलेंगे पीएम मोदी

अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री उन निर्माण श्रमिकों से भी मिलेंगे जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में इस परियोजना को सफल बनाने के लिए काम किए हैं. सोनमर्ग सुरंग की इस परियोजना के उद्घाटन के साथ, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में एक और अहम मील का पत्थर जुड़ेगा, जो क्षेत्र के आर्थिक और सामरिक विकास में मददगार साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement