Advertisement

जम्मू-कश्मीरः पुलिस को बड़ी सफलता, लश्कर के खूंखार आतंकी सलीम पर्रे को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए का काम जारी है. आज भी यहां सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक आतंकी सलीम पर्रे को मार गिराया है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर की ओर दी गई है.

सलीम पर्रे  सलीम पर्रे
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • लश्कर का खूंखार आतंकी सलीम पर्रे ढेर
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए का काम जारी है. आज भी यहां सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक आतंकी सलीम पर्रे को मार गिराया है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर की ओर दी गई है. 

इधर, श्रीनगर के शालीमार इलाके के पास गासु में एक और एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं. मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. आधिकारिक सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई थी.

पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तड़के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) ने श्रीनगर में हाल ही में एक नागरिक और पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों टीआरएफ के नाम पर लश्कर के नए हाइब्रिड मॉड्यूल का हिस्सा थे.

Advertisement

बता दें कि घाटी में लगातार आतंकी गतिविधियां जारी हैं. हाल ही में श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की. शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई थी, उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसे वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement