Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पुजारी की हत्या का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, पांच साल बाद पुलिस को मिली कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में पांच साल पहले यूपी के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने हरियाणा के जींद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दूसरे आरोपी की मौत हो चुकी है.

पुजारी की हत्या का आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार पुजारी की हत्या का आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच साल पुराने मंदिर के एक पुजारी की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के जींद से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाबा प्रगट नाथ (65) की 15-16 नवंबर, 2019 की रात को टोफ शेरखानिया में मंदिर के अंदर सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई थी.  

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद बख्शी नगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया. जब पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो शक की सुई दो कुख्यात अपराधियों की ओर गई. जिनमें उत्तर प्रदेश के तरलोक सिंह और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आशीष कुमार उर्फ हंसाई नाथ शामिल थे. इस वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पता चला कि तरलोक सिंह की मौत हो गई है.  

हरियाणा के जींद से आरोपी गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आशीष कुमार को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी रखे और आखिरकार उसे बख्शी नगर पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम द्वारा हरियाणा के जींद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया.  

यूपी-हरियाणा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि तरलोक सिंह और आशीष कुमार उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में चोरी, धोखाधड़ी और हत्या सहित कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल एक गिरोह के हिस्से के रूप में काम करते थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement