Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है. अभी तक ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है और बाकी की तलाश जारी है.

पुलवामा में एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो) पुलवामा में एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • पुलवामा में कल लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
  • मजदूरों पर बड़े हमले की कर रहा था तैयारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. अभी तक एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया है और बाकी की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि सेना द्वारा अभी ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सभी आतंकियों को पकड़ने का प्रयास है.

जो इनपुट मिले हैं उसके मुताबिक दो से तीन जैश के आतंकी मौके पर छिपे हुए हैं. छिप-छिप कर लगातार गोलीबारी की जा रही है. इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है. वैसे आतंकियों द्वारा ये हमला तब किया गया है जब सुरक्षाबलों ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए लश्कर ए तायबा के एक हैंडलर को गिरफ्तार किया था. उसके एक सहयोगी को भी पकड़ लिया गया था. वो कार्रवाई ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए मानी गई क्योंकि वो दोनों आतंकी कश्मीर में मजदूरों पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन समय रहते सेना को उनकी साजिश के बारे में जानकारी मिल गई और दोनों की गिरफ्तारी हुई. अब उस कार्रवाई के बाद ही पुलवामा में ये एनकाउंटर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

इससे पहले रविवार को भी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन लश्कर के आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. वो मुठभेड़ भी पुलवामा में ही हुई थी. हाल के दिनों में एक बार फिर आतंकियों द्वारा लगातार बाहरी मजदूर, सरपंच और पंचायत के दूसरे सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले साल अक्टूबर में भी यही ट्रेंड देखने को मिला था. उसके बाद सेना ने अंडर ग्राउंड वर्कर्स को पकड़ना शुरू कर दिया जिनके दम पर आतंकी घाटी में धड़ल्ले से घूम रहे थे. उस कार्रवाई के तहत उनको गिरफ्तार किया गया जो आतंकियों को लोकेशन बताते थे, उन्हें निर्देश देते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement