Advertisement

J-K: पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, दूसरे ने किया आत्मसमर्पण

गुलशनपुरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण की अपील को स्वीकारते हुए अपने हथियार डाल दिए.

सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • गुलशनपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
  • अपील पर दूसरे आतंकी ने डाले हथियार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण किया है. दरअसल, गुलशनपुरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण की अपील को स्वीकारते हुए अपने हथियार डाल दिए.

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को कल ही मार गिराया था, जबकि दूसरा आतंकी घर में में था और फायरिंग कर रहा था. सुरक्षाबलों की ओर से आत्मसमर्पण की अपील की गई. इसके बाद आतंकी फेरन में बाहर निकला. घर से बाहर निकलने के बाद आतंकी ने अपने सारे कपड़े उतार दिए, ताकि यह साबित हो सके कि उसने कोई हथियार नहीं लिए हैं. 

Advertisement

इसके बाद आतंकी ने अपने परिवार से मुलाकात की. बाप ने बेटे को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि घाटी का रहने वाला यह युवा भटककर आतंक के रास्ते पर निकल गया था. उसके आत्मसमर्पण के बाद परिवार ने राहत की सांस ली. अब परिवार को उम्मीद है कि वह मुख्यधारा में लौट आएगा.

सुरक्षाबलों का कहना है कि हम भावनाओं को समझते हैं. लोगों और समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाता है. हम रास्ता भटक गए युवाओं को एक मौका दे रहे हैं, ताकि वह आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं. इससे पहले भी सुरक्षाबलों के सामने एक आतंकी ने सरेंडर किया था.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement