Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा सड़क हादसा, नदी में कार के गिरने से सात लोग घायल

पुंछ में एक कार दुर्घटना के बाद सात लोग घायल हुए, जबकि कुछ अन्य लापता हैं. प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. गुरेज घाटी में हिमस्खलन से कई घर प्रभावित हुए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में निरंतर बारिश और बर्फबारी हो रही है.

पुंछ में सड़क हादसा पुंछ में सड़क हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:46 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक कार के सड़क से फिसल कर पुंछ नदी में गिर जाने के कारण सात लोग घायल हो गए. कुछ अन्य यात्रियों के लापता होने की भी आशंका है. यह हादसा गुरुवार रात को हुआ.

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने बताया कि हमें शाम 7:30 बजे घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. कार नदी में थी और हमने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन अन्य यात्रियों की तलाश जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कश्मीर में युवाओं को नशे से बचाने की पहल, जानें पुलिस और समाज कैसे मिलकर कर रहे हैं बदलाव

कार में 11-12 लोगों के सवार होने की संभावना

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार कुंडल ने बताया कि सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कार में 11-12 यात्री सवार रहे हो सकते हैं. तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए राजौरी भेजा गया है. इस समय सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है और कार को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

खांड्याल गांव में हिमस्खलन, कई प्रभावित

इस दुर्घटना के अलावा, गुरुवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के गुरेज घाटी के खांड्याल गांव में हिमस्खलन हुआ. इस घटना से कई घर प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक घर को इस हिमस्खलन से नुकसान पहुंचा है, हालांकि कोई हताहत की रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, राजमार्ग बंद, किसानों के चेहरे पर मुस्कान

अधिकारियों का कहना है कि राजस्व टीमों को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक इलाके में बर्फबारी जारी रहती है, सतर्क रहें.

जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर बारिश और बर्फबारी हो रही है. खासतौर से उधमपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, यह स्थिति आज पूरे दिन जारी रह सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement