Advertisement

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, शोपियां में भी सर्च ऑपरेशन जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे से पहले बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिनके साथ मुठभेड़ जारी है. इसके साथ ही शोपियां में भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. इसके साथ ही 2-3 आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है. बारामूला के साथ शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी भाग निकले, उनकी तलाश की जा रही है.  

बारामूला के पट्टन इलाके में सेना, सशस्त्र सीमा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 2-3 आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है. इसके साथ ही शोपिया में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घर लिया था, लेकिन वो भाग निकले. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.  

Advertisement

कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामूला में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है. दोनों स्थानीय आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे. अभी भी तलाश अभियान जारी है.

अमित शाह का 3 दिवसीय दौरा

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह अपना ज्यादा समय कश्मीर में बिताएंगे. शाह की एक और दो अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली भी करने की योजना है. बीजेपी नेता ने बताया था कि उनके इस दौरे का आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है. अमित शाह के दौरे से पहले वहां आतंकी एक्टिव हो गए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षाबल भी एक्टिव हो गए हैं और लगातार जांच अभियान चला रहे हैं.  

Advertisement

जम्मू कश्मीर में आतंकी पकड़ा गया

इससे पहले 29 सितंबर को फिर अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) संगठन पकड़ा गया. इसके पास से गोला बारूद बरामद हुआ है. पिछले कुछ महीनों से हो रही पुलिस और सेना के जवानों की कार्रवाई में इस संगठन से जुड़े कई और आतंकी पकड़े जा चुके हैं. इसके अलावा उधमपुर में एक बस स्टैंड पर आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. इन धमाकों में दो लोग जख्मी हुए. इसके अलावा बीते 28 सितंबर को सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement