Advertisement

पुलवामा में एनकाउंटर खत्म, मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी

एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इन आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई है, जो पुलवामा जिले के ही रहने वाले हैं.

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लगे सेना के जवान (फोटो-अशरफ वानी) आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लगे सेना के जवान (फोटो-अशरफ वानी)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

  • सोमवार सुबह शुरू हुई थी मुठभेड़
  • मारे गए दोनों आतंकी पुलवामा के हैं

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी. मंगलवार सुबह तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इन आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई है, जो पुलवामा जिले के ही रहने वाले हैं. मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार बरामद हुआ है.

Advertisement

आतंकियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को पुलवामा जिले के गांव विलेज में नाकाबंदी की थी. उन्हें खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी हुई और जवाबी कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई है. दोनों पुलवामा जिले के ही रहने वाले हैं.

मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों का कहना है कि दोनों आतंकी पिछले 1 साल से इलाके में सक्रिय थे. इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement