Advertisement

J-K: DSP का भाई-जवानों के बेटे आतंकियों की गिरफ्त में, जानें कौन 10 हुए किडनैप

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में हुई इस सीरियल किडनैपिंग से हर कोई सकते में है. पुलिस की ओर से सभी अगवा लोगों को ढूंढने के लिए बड़े लेवल पर सर्च ऑपरेशन चलाया है.

File Photo File Photo
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को निशाना बनाने की नई चाल शुरू की है. पिछले 24 घंटे में करीब 10 परिजनों को अगवा कर लिया गया है. आतंकियों के इस नए पैंतरे से हर कोई सकते में है. आतंकियों को इन्हें कहां रखा है, किस संगठन ने इन्हें किडनैप किया है ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

अगवा किए गए एएसआई बशीर अहमद के बेटे यासिर अहमद की सकुशल वापसी के लिए उसके परिजनों ने गुहार लगाई है. 6 आतंकियों ने यासिर को अगवा कर लिया था.

Advertisement

किडनैप होने वाले लोगों में दक्षिण कश्मीर के डीएसपी मोहम्मद शाहिद का भतीजा, दूसरे डीएसपी एजाज का भाई भी शामिल है. आतंकियों ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनके नाम यहां हैं.

1. जुबैर अहमद भट्ट, पुलिसकर्मी मोहम्मद मकबूल भट्ट के बेटे

2. आरिफ अहमद, एसएचओ नाजिर अहमद के भाई

3. फैज़ान अहमद, पुलिसकर्मी बशीर अहमद के बेटे

4. सुमैर अहमद, पुलिसकर्मी अब्दुल सलाम के बेटे

5. गौहर अहमद, डीएसपी एज़ाज के भाई

6. दक्षिण कश्मीर डीएसपी मोहम्मद शाहिद का भतीजा अगवा

7. पुलवामा से एक पुलिसवाले के भाई को अगवा किया गया

8. पुलिसवाले के बेटे को काकापोरा से

9. त्राल से भी एक पुलिसवाले के बेटे को अगवा किया गया

पिछले कुछ समय से ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है, आतंकी अब सीधे पुलिसवालों को ही निशाने पर ले रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले घाटी में 24 घंटे के अंदर ही तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया था. और अब इस प्रकार परिजनों को अगवा करना सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि एक तरफ आतंकियों ने दस लोगों को अगवा किया है तो दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मियों ने दस आतंकियों की हिटलिस्ट भी जारी कर दी. इनमें घाटी के टॉप आतंकी शामिल हैं. आतंकवादियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब एनआईए ने वांछित आंतकवादी सैयद सलाउद्दीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement