Advertisement

जम्मू-कश्मीर: 3 दिन में बदला, SPO की हत्या में शामिल आतंकियों समेत 4 ढेर, सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के द्राच और मूलू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों ने द्रास में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है, वहीं मूलू में भी एक आतंकी मारा जा चुका है. द्रास में मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुडे हुए बताए जा रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के द्रास में चल रहे सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं. ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुडे हुए बताए जा रहे हैं. ये मुठभेड़ मंगलवार की शाम को शुरू हुई थी. इसके अलावा मूलु में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा जा चुका है.

एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि शोपियां के द्रास में चल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. ये तीनों आतंकी स्थानीय हैं और जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इसके अलावा करीब दो घंटे पहले सुरक्षबलों और आतंकियों की मूलू में भी मुठभेड़ शुरू हुई है. यहां भी एक आतंकी ढेर हो गया है, यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.

Advertisement

एसपीओ की हत्या का बदला

पुलिस के मुताबिक, मारे गए दो आतंकी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में एसपीओ जावेद डार और पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में शामिल थे. बता दें कि एसपीओ की हत्या बीते 2 अक्टूबर को आतंकियों ने की थी. इसके अलावा आतंकियों ने बीते 24 सितंबर को बंगाल के मजदूर की हत्या की थी. बीते 2 अक्टूबर को पुलवामा के पिंगलाना में CRPF और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें एसपीओ जावेद अहमद डार ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.

बसकुचान में मारा गया था एक आतंकी

इससे पहले बीते 2 अक्टूबर को शोपियां के बसकुचान में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था, इसमें 2-3 आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़ा हुआ था. रविवार की सुबह सुरक्षाबलों ने शोपियां के बसकुचान में 2-3 आतंकियों को घेर लिया था, जिसके बाद से लगातार दोनों ओर से गोलीबारी हुई. 

Advertisement

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आतंकी

आतंकी की पहचान नौपोरा बसकुचान के रहने वाले नसीर अहमद भट्ट के रूप में हुई थी, जो कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि मारे गए लश्कर के आतंकी से गोला-बारूद, पिस्तौल, एके राइफल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. वह कई आतंकवादी अपराधों में शामिल था और हाल ही में एक मुठभेड़ से बच निकला था.   

शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से की मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे में आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की. शाह ने जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ देश की लड़ाई में अगुवा बताया. 

गृह मंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया और चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया. अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के त्याग और बलिदान को पूरा देश सलाम करता है. अपने दौरे पर उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के 24 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की. अमित शाह ने श्रीनगर स्थित राजभवन में चार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. अमित शाह ने जिन चार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे, उनमें शहीद पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद वानी की पत्नी परवीना बानो का नाम भी शामिल है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement