Advertisement

J-K: आतंक पर सुरक्षाबलों का प्रहार, श्रीनगर एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. बुधवार को एनकाउंटर वाली जगह से तीन लाशें मिली हैं. सुरक्षाबलों की माने तो ये तीनों आतंकी हैं और अभी इनकी पहचान की जा रही है.

सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • मंगलवार देर रात शुरू हुआ था एनकाउंटर
  • पूरी रात दोनों तरफ से होती रही फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. बुधवार को एनकाउंटर वाली जगह से तीन लाशें मिली हैं. सुरक्षाबलों की माने तो ये तीनों आतंकी हैं और अभी इनकी पहचान की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले 25 दिसंबर को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कश्मीर के शोपियां जिले के कैगाम इलाके में मुठभेड़ हुई. दो से तीन की संख्या में आए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया. जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. साथ ही सेना ने घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया.

इस मुठभेड़ से पहले जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इनमें एक पाकिस्तानी तो दूसरा स्थानीय आतंकी शामिल था. मालूम हो कि आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. साथ ही सुरक्षाबलों की तरफ से सरेंडर करने की अपील भी की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement