Advertisement

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, कॉलिंग-इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसके साथ ही पूरे श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान (फोटो-PTI) आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान (फोटो-PTI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

  • नवकडल इलाके में मुठभेड़
  • एक बार फिर फायरिंग शुरू
  • एनकाउंटर में दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने नवकडल इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया. इसके साथ ही पूरे श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के वॉयस कॉल सुविधा को भी बंद कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के पास नवकडल के कानेमजार इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से रातभर फायरिंग जारी रही. सुबह थोड़ी देर के लिए फायरिंग रूकी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हैं. अभी भी फायरिंग चल रही है.

डोडा में सेना का ऑपरेशन खत्म, हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

एनकाउंटर शुरू होने के चंद घंटे बाद ही पूरे श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया. साथ ही बीएसएनएल को छोड़कर बाकी वॉयस कॉलिंग सुविधा को बंद कर दिया गया है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने एहतियातन यह कदम उठाए, ताकि इंटरनेट या कॉलिंग सुविधा का आतंकी फायदा न उठा सके.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में छिपे आतंकी, जॉइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया

इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा जिले के गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. 55-राष्ट्रीय राइफल्स, 53 आरआर, 23 पैरा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की 182 और 183 बटालियन ने पुलवामा के सात गांवों में हर घर की तलाशी ली थी. इसमें रहमू, गूसु, मुर्रन समेत कई गांव शामिल थे.

पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 5 गांवों के हर घर की ली जा रही तलाशी

हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से यह नहीं बताया गया था कि सर्च ऑपरेशन की शुरुआत किसी आतंकी के इनपुट के बाद की गई थी या फिर रूटीन प्रक्रिया के तहत. सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement