Advertisement

कश्मीर में बर्फबारी से मौसम ने ली करवट, उत्तर भारत में बारिश

घाटी में हो रही बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो आम जनता सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. कश्मीर में हुई बर्फबारी से उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है.

सोशल मीडिया की वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया की वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेने शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, अमरनाथ गुफा, गुलमर्ग में अफारवत, मुगल रोड और ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. जोजिला दर्रे पर बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुये एहतियाती उपाय के तहत राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बंद कर दिया है.

उन्होंने बताया कि मुगल रोड पर भी बर्फबारी के कारण यातायात को रोक दिया गया है. यह वैकल्पिक मार्ग है जो कश्मीर घाटी को जम्मू और देश के शेष हिस्से से जोड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement