Advertisement

J-K: SPO के हत्यारों की हुई पहचान, IG ने बताई श्रीनगर में आतंकियों के सफाए की कहानी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल के जवानों ने नेशनल हाईवे पर हमले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. कल शाम से देर रात तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबरार को मार गिराया.

सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • श्रीनगर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
  • SPO के हत्यारों की हुई पहचान

श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल के जवानों ने नेशनल हाईवे पर हमले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. कल शाम से देर रात तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबरार को मार गिराया. मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया.

 मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हो गए. मुठभेड़ वाली जगह से दो एके 47 राइफल भी बरामद हुईं. सुरक्षा बल के कई जवानों और नागरिकों की हत्या के मामले में अबरार वांटेड था. उसके साथ मारे गए पाकिस्तानी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

दोनों आतंकियों के सफाए की कहानी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के कमांडर अबरार को हाईवे पर नाकेबंदी करके पकड़ा गया था. यह गिरफ्तारी एक इनपुट के आधार पर हुई है, जिसमें बताया गया था कि आतंकी हाइवे पर हमले की बड़ी साजिश रच रहे हैं. गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर सुरक्षाबलों की टीम उसे एक घर में लेकर गई.

आईजी विजय कुमार के मुताबिक, जैसे ही अबरार को घर पर लेकर जाया गया, वहां पहले से मौजूद पाकिस्तानी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और अबरार भागने में कामयाब हो गया. पूरी रात चल इस एनकाउंटर में मंगलवार सुबह दोनों आतंकियों को मार गिराया गया.

एसपीओ के हत्यारे आतंकियों की हुई पहचान
आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमने जैश के एक स्थानीय और पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान की है और हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी और बेटी की त्राल इलाके (पुलवामा जिले) में हत्या के सिलसिले में उन पर नज़र रख रहे हैं, हम उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगे या मार गिराएंगे.

Advertisement

ड्रोन मामले की भी हो रही है जांच
आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमने इस ड्रोन गतिविधि के बारे में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठकें की है, प्लान बनाया जा रहा है कि कैसे इससे निपटा जाए, हम इसे तकनीकी रूप से संभालने में सक्षम हैं, हाल ही में हमने डल झील पर एक ड्रोन को पकड़ा है और हम उस मामले की भी जांच कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement