Advertisement

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बाहर रहे स्टूडेंट के लिए हेल्पलाइन जारी किया है. श्रीनगर के डीसी शाहिद चौधरी ने कहा कि हमने 2 हेल्पलाइन नंबर 9419028242, 9419028251 जारी किया है, जिससे राज्य से बाहर रहे कश्मीरी संपर्क कर सकते हैं. स्थानीय लोग भी प्रशासन से इन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

छात्रों के लिए हेल्पलाइन जारी छात्रों के लिए हेल्पलाइन जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बाहर रहे स्टूडेंट के लिए हेल्पलाइन जारी किया है. श्रीनगर के डीसी शाहिद चौधरी ने कहा कि हमने 2 हेल्पलाइन नंबर 9419028242, 9419028251 जारी किया है, जिससे राज्य से बाहर रहे कश्मीरी संपर्क कर सकते हैं. स्थानीय लोग भी प्रशासन से इन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

राज्य में अनुच्छेद 370 से संबंधित सरकार की घोषणा से पहले ही कर्फ्यू लगा दिया गया था. यहां इंटरनेट और टेलीफोन (मोबाइल व लैंडलाइन दोनों) सहित सभी संचार माध्यम बंद हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

इस बीच कश्मीरियों से मिलने राष्ट्रीय सुरक्ष सलाहकार अजीत डोभाल भी जम्मू और कश्मीर पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ दोपहर का भोजन किया था. डोभाल का यह लंच कार्यक्रम यह दिखाने के लिए भी था कि घाटी के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. डोभाल राज्य में सुरक्षा स्थिति का आंकलन करने कश्मीर पहुंचे हैं.

अजीत डोभाल ने श्रीनगर के राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने राज्य के बदले हालात के बीच सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और भारतीय सेना के जवानों के समूहों को भी संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि वह राज्य में कार्यरत सुरक्षा बलों के समक्ष खतरे से अवगत हैं, क्योंकि वह पिछले 52 वर्षों से सुरक्षा समूह का हिस्सा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement