Advertisement

श्रीनगर में हालात सामान्य, इस वीडियो में देखें सड़कों पर कैसी है चहल-पहल

कश्मीर में धारा 370 को असरहीन कर दिया गया है और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. घाटी में अभी भी धारा 144 लागू है और काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं.

श्रीनगर में सामान्य हुए हालात श्रीनगर में सामान्य हुए हालात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. कश्मीर में धारा 370 को असरहीन कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश बना दिए गए हैं. घाटी में अभी भी धारा 144 लागू है और काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. हालांकि, इस बीच अब श्रीनगर में हालात सामान्य होते जा रहे हैं और लोग जरूरी सामान के लिए बाजार में जा रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कश्मीर में अभी धारा 144 लागू है, ऐसे में ग्रुप में लोग सड़क पर नहीं आ सकते हैं. इस बीच जरूरत के सामान की दुकानों को खुला रखा गया है. अभी भी श्रीनगर में फल की दुकान, डेयरी, पेट्रोल पंप और मेडिकल दुकानें खुली हुई हैं और आम लोग आसानी से आ-जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में अभी भी मोबाइल सर्विस बंद हैं, इंटरनेट भी बंद है, केबिल सर्विस को बंद रखा गया है. बुधवार को ही श्रीनगर का एयरपोर्ट खोल दिया गया था और वहां सामान्य फ्लाइट की शुरुआत हो गई थी.

हालांकि, अभी भी सुरक्षा के मद्देनजर घाटी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. सुरक्षाबल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाया है और धारा 370 को कमजोर कर दिया है. अब तक धारा 370 के तहत कश्मीर को जो विशेषाधिकार मिलते थे, वो अब नहीं मिलेंगे.

Advertisement

हालात को सामान्य रखने के मद्देनजर और हर तरह के हालात पर नजर बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी अभी श्रीनगर में ही हैं. बता दें कि अभी भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रखा गया है. ताकि वह किसी तरह का प्रदर्शन न कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement