Advertisement

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पास नौगाम में पुलिस पार्टी पर हमला हुआ है. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

श्रीनगर के पास आतंकी हमला (फाइल फोटो) श्रीनगर के पास आतंकी हमला (फाइल फोटो)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST

  • जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला
  • श्रीनगर के पास पुलिस पार्टी को बनाया गया निशाना

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ है.

Advertisement

नौगाम में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आतंकी वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज में दो आतंकी साफ-साफ नजर आ रहे हैं. उसमें से एक आतंकी के हाथ में ऑटोमैटिक रायफल भी नजर आ रही है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.

आतंकियों की ओर से सेना-CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था. आतंकियों की ओर से लगातार गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया. इस दौरान आतंकी भागने में सफल हुए थे.

कश्मीर के बारामूला में आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, जवान घायल

Advertisement

घाटी में लगातार खत्म हो रहे हैं आतंकी

सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर ठिकाने लगाया जा रहा है. बीते दिनों ही पुलवामा जिले के सेब बागान में छुपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आजाद अहमद लोन आतंकी को मार गिराया गया था, हालांकि एक जवान भी शहीद हुआ था.

आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों के अलावा स्थानीय लोगों और नेताओं को निशाने पर लिया जा रहा है. एक महीने के भीतर कई भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं की हत्या कर दी गई, जिसके बाद कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. जबकि अब घाटी के इलाके में नेताओं की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement