
जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने उनकी गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. आतंकियों के ये सभी सहयोगी बारामूला के हरीपोरा से गिरफ्तार किए गए हैं.
सुरक्षाबलों ने आतंकी सहयोगियों के पास से एक एक-47, एक मैगजीन, 13 राउंड्स गोलियां,एक पिस्टल, एक पिस्टल राउंड्स, एक पिस्टल मैगजीन और एक वाहन बरामद किया है. इनके अलावा गोलाबारूद की भी बरामदगी की गई है.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में जैश के चार सहयोगी गिरफ्तार, हथियारों की कर रहे थे सप्लाई
आतंकियों ने किया था ग्रेनेड हमला
बारामूला ऑपरेशन के एसपी फिरोज यह्या ने बताया कि इन आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी एक ग्रेनेड अटैक मामले में की गई है. एसपी ने बताया कि अज्ञात आतंकियों ने उस ग्रेनेड हमले की लॉबी की थी. ये हमला 163 टीए के परिसर में किया गया था. ये ग्रेनेड एक एमआई रूम में फटे थे, जिससे संरचनात्मक नुकसान हुआ था, और गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली
ग्रेनेड हमले की जांच में अरेस्ट हुए तीन आतंकी सहयोगी
एसपी के मुताबिक, इस ग्रेनेड हमले के बाद यूएपीए की धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई. टेक्निकल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की पहचान, और कई टीमों की भारी मशक्कत के बाद मामले की जांच पूरी की गई. एसपी फिरोज यह्या ने बताया, "जांच तीन लोगों की गिरफ्तार पर जाकर खत्म हुई. इस दौरान एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्टल, 256 एके राइफल राउंड्स, और 21 पिस्टल राउंड्स बरामद किए गए.
पहले भी हुई आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी
बीते दिनों तीन अन्य आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई थी, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)/टीआरएफ के साथ जुड़े थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान उबेद खुरशीद खांडे, मक्सूद अहमद भट और उमेर बशीर के रूप में की गई थी, जो सभी ठोकरपोरा काइमोह, कुलगाम के निवासी ते. इनके कब्जे से सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए, जिनमें 02 एके-सीरीज की राइफलें, 08 एके-सीरीज की मैग्जीन, 217 एके की गोलियां, 05 हैंड ग्रेनेड और 02 मैग्जीन पाउच शामिल थे.