Advertisement

आतंक का खात्मा तय, 2020 में अबतक सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराए 93 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ दर्ज की गई हैं. दो दिन में ही नौ आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.

सुरक्षाबल कर रहे हैं आतंकियों का खात्मा (PTI) सुरक्षाबल कर रहे हैं आतंकियों का खात्मा (PTI)
अभि‍षेक भल्ला
  • श्रीनगर,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

  • कोरोना काल में भी आतंकियों का खात्मा जारी
  • इस साल अबतक 93 आतंकी ढेर
कोरोना के इस संकट भरे वक्त में पाकिस्तान और उसके समर्थन वाले आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों में कई बार आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल अबतक 93 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है.

आपको बता दें कि आज सुबह ही शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है, ये लगातार दूसरा दिन है जब घाटी में हुई मुठभेड़ में आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement

अगर आकड़ों को देखें, तो इस साल अबतक 93 आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि इसी वक्त तक पिछले साल ये आंकड़ा 104 का था. इस साल आतंकियों ने 51 घटनाओं की शुरुआत की, जबकि पिछली बार अबतक ये आंकड़ा 91 का था. अबतक स्थानीय आतंकियों की आतंकी संगठनों में 43 की भर्ती हुई है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

गौरतलब है कि सोमवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में चार आतंकियों को मारा, जबकि रविवार को भी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया था.

सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद जानकारी दी थी कि हमने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया था. दो दिनों में हिज्बुल के 9 आतंकी मारे गए हैं. इससे दक्षिण कश्मीर में लोग राहत की सांस लेंगे. इतना ही नहीं पिछले दो हफ्ते में कुल 22 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें से 6 तो शीर्ष कमांडर ही थे.

Advertisement

पुलवामा में जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार और IED एक्सपर्ट फौजी भाई ढेर

हाल ही में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर को मारा था, जिसके बाद से ही घाटी में लगातार कई ऐसे मामले में आ रहे हैं जहां मुठभेड़ की स्थिति बनी है. वहीं, एक आतंकी हमले को भी असफल किया गया था जहां एक गाड़ी में बड़ी मात्रा में IED बरामद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement