Advertisement

2022 में भी आतंकियों की खैर नहीं! कुपवाड़ा में एक दहशतगर्द किया गया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंकियों संग एनकाउंटर जारी है. इस मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतार दिया गया है. अभी इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

कुपवाड़ा में एनकाउंटर ( सांकेतिक फोटो) कुपवाड़ा में एनकाउंटर ( सांकेतिक फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • कुपवाड़ा में एक दहशतगर्द किया गया ढेर
  • साल के पहले दिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंकियों संग एनकाउंटर जारी है. इस मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतार दिया गया है. अभी इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. साल का आज पहला दिन है लेकिन सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी. कुछ दिनों से लगातार घाटी में मुठभेड़ हो रही हैं और कई आतंकियों का सफाया भी हो रहा है.

Advertisement

सेना के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 171 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में 19 आतंकवादी तो पाकिस्तान के रहे तो 151 स्थानीय बताए गए. अब इस साल फिर इन आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है. इसके संकेत पिछले कुछ दिनों की मुठभेड़ को देख साफ मिल गए हैं.

पिछले दिनों में सुरक्षाबलों द्वारा सबसे ज्यादा जैश के आतंकियों को मारा गया है. कुल चार जैश के दहशतगर्द सेना की कार्रवाई का शिकार हुए हैं. वहीं कुल आंकड़े की बात करें तो तीन दिन के भीतर 10 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया है. पूरे दिसंबर में सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों का सफाया किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सेना द्वारा सिर्फ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, बल्कि उनके हैंडलर्स को पकड़ने का प्रयास है. सुरक्षाबल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उन्हीं के दम पर आतंकियों की गतिविधियों को मॉनिटर भी किया जा सकता है और समय रहते हमलों पर भी लगाम लगाया जा सकता है.

Advertisement

वैसे इस ऑपरेशन के बीच आतंकियों की नई साजिश ने सेना की चिंता को बढ़ा दिया है. दरअसल ऐसे इनपुट मिले हैं कि आतंकी अब अपने संगठन में 15 से 16 के बच्चों को भर्ती कर रहे हैं, ऐसे में इस पीढ़ी को आतंक की राह पर जाने से रोकना बड़ी चुनौती बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement