Advertisement

जम्मू कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढेर

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है. अब शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें एक आतंकवादी मारा गया है. सीआरपीएफ के जवान और शोपियां पुलिस आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कर रही है.

शोपियां में एनकाउंटर (फाइल फोटो- मोहम्मद इकबाल) शोपियां में एनकाउंटर (फाइल फोटो- मोहम्मद इकबाल)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है. अब शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें एक आतंकवादी मारा गया है. सीआरपीएफ के जवान और शोपियां पुलिस आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया.

Advertisement

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों द्वारा घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी गई थी. रक्षा सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी और गोलीबारी की. सूत्रों ने बताया कि देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement