Advertisement

कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर

सुरक्षाबलों को त्राल की गूजर बस्ती में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की.

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
अशरफ वानी
  • त्राल ,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

जम्मू कश्मीर के त्राल में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी का नाम आदिल है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को त्राल की गूजर बस्ती में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की.

इस दौरान आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों को निशाना बनाना शुरू किया. जिसमें आदिल को मार गिराया गया.

Advertisement

बता दें कि इसी साल 26 मई को त्राल के एक छोटे से गांव साइमू में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मोस्ट वांटेड आतंकी सबजार भट को मार गिराया गया था, लेकिन उस समय आदिल भाग निकला था. अब लगभग 6 महीने बाद सुरक्षाबलों ने आदिल को भी मार गिराया.

रविवार को हुए थे 3 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. आतंकियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड जब्त किए गए.

वहीं इससे पहले शनिवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement