Advertisement

PAK गोलीबारी में नागरिकों की मौत पर जम्मू- कश्मीर विधानसभा में हंगामा

विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने 'सीमावर्ती गांवों में लोगों की जान की रक्षा करने में विफल रही सरकार को लेकर जमकर हंगामा किया.

सीमा पर जारी गोलाबारी में अब तक 9 भारतीय लोगों की मौत सीमा पर जारी गोलाबारी में अब तक 9 भारतीय लोगों की मौत
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के कारण जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव जारी है. शनिवार को यह तनाव जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा तक भी पहुंच गया. विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने 'सीमावर्ती गांवों में लोगों की जान की रक्षा करने में विफल रही सरकार को लेकर जमकर हंगामा किया.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी गोलाबारी में अब तक 9 भारतीय लोगों की जान जा चुकी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी एसपी वैद ने बताया कि 2 BSF जवान और सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 5 नागरिकों की जान जा चुकी है. जिस पर सरकार की विफलता को लेकर नेकां के विधायकों ने वरिष्ठ नेता मुहम्मद सागर की अगुवाई में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए "भाजपा हाय, हाय, आरएसएस हाय, हाय" के नारे लगाए.'

Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: जारी है PAK की गोलीबारी, मोर्टार गिरने से सीमा पर लोगों में दहशत

उन्होंने सरकार से हाल ही में पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए नागरिकों पर सरकार से जवाब मांगा.

विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन करने से पहले कहा, "आप (भाजपा) कहते हैं कि अगर हमारे एक सैनिक का सर काटा जाएगा तो आप हमारे 10 दुश्मनों के सर काटेंगे. आपकी(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) 56 इंच चौड़ी छाती कहां है."

नेकां के विधायक अब्दुल मजीद लरमी इस बीच दक्षिण कश्मीर के होमशालिबग निर्वाचन क्षेत्र के शमसीपोरा गांव में सैन्य शिविर की स्थापना की मांग को लेकर अध्यक्ष के आसन के पास चले गए.

बॉर्डर पर जबरदस्त गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में 3 PAK रेंजर्स समेत 8 ढेर

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विधायकों को यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement