Advertisement

बुरहान वानी से तुलना करने पर भड़के पहले कश्मीरी UPSC टॉपर, कहा- इस्तीफा दे दूंगा

फैसल ने लिखा कि 'मीडिया में चल रही वाहियात विवाद ने मुझे परेशान किया है. क्या मैं IAS इसलिए बना था कि एक दिन मीडिया के दुष्प्रचार का हिस्सा बन जाऊं? इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देना पसंद करूंगा.'

शाह फैसल शाह फैसल
प्रियंका झा/शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने मीडिया में अपनी और हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तस्वीरों की तुलना पर भड़क कर कहा है कि वे इस्तीफा दे देंगे. शाह फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए मीडिया को लताड़ा है. बता दें कि मीडिया में घाटी के सफल युवाओं की फोटो और उनके काम की तुलना कश्मीर के बुरहान वानी जैसे आतंकियों से की गई थी.

Advertisement

फैसल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'एक आतंकवादी के साथ मेरी तस्वीर लगा कर नेशनल मीडिया ने एक बार फिर लोगों को बांटने की कोशिश की है. फैसल ने लिखा कि जिस वक्त कश्मीर मौतों पर रो रहा है उस वक्त लाल और नीले रंग के न्यूजरूम्स में कश्मीर में अलगाव की भावना भड़काई जा रही है.'

फैसल ने लिखा कि 'मीडिया में चल रही वाहियात विवाद ने मुझे परेशान किया है. क्या मैं IAS इसलिए बना था कि एक दिन मीडिया के दुष्प्रचार का हिस्सा बन जाऊं? इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देना पसंद करूंगा.'

फैसल ने आगे अपने स्टेटस में लिखा कि ऐसे लोगों से दूर रहा जाए जो सिर्फ TRP पाने के लिए कश्मीर घाटी में आग लगाने को तैयार हैं. उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जिन लोगों ने अपनी जान और आंखें इस हिंसा में गंवा दी है.

Advertisement

बता दें कि शाह फैसल ने साल 2009 में इंडियन सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन में टॉप किया था. वह फिलहाल जम्मू कश्मीर में एजुकेशन डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement