Advertisement

आतंकियों के रडार पर जम्मू, 26 जनवरी से पहले बड़े हमले का अलर्ट, पाकिस्तान रच रहा साजिश

जम्मू में सुरक्षाबलों को अलर्ट कर लिया गया है. सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि आतंकी 26 जनवरी से पहले जम्मू में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जम्मू में आतंक फैलाने के लिए चार लॉन्च पैड को भी एक्टिव कर दिया है. पाक रेंजर्स की मदद से घुसपैठ कराई जा सकती है.

जम्मू में टारगेट किलिंग और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी (फाइल फोटो) जम्मू में टारगेट किलिंग और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

पाकिस्तान भले ही रोटी के लिए मोहताज हो लेकिन वह भारत में आतंकी भेजने और उन्हें हथियार देने से पीछे नहीं हट रहा है. आजतक को खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने जम्मू में टारगेट किलिंग और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चार लॉन्च पैड को री-एक्टिवेट कर दिया है. ये लॉन्च पैड है मसरूर बड़ा भाई, चपराल लूनी और शकरगढ़ शामिल हैं.

Advertisement

लॉन्च पैड में मौजूद हैं 50 आतंकवादी

सूत्रों के मुताबिक यहां पर लश्कर और जैश के आतंकियों को इन सर्दियो में इकट्ठा किया जा रहा है. इन लॉन्च पैड में इस वक्त 50 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं, जिनको पाक रेंजर्स की मदद से घुसपैठ कराई जा सकती है.

हाल में जिस तरीके से राजौरी और पुंछ में टारगेट किलिंग को आतंकियों ने अंजाम दिया है, उसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को एक बार फिर अलर्ट किया गया है कि आतंकी 26 जनवरी से पहले जम्मू क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

जम्मू कश्मीर से आतंकी इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार बने लॉन्च पैड मसरूर बड़ा भाई से आतंकी घुसपैठ के लिए इकट्ठा किए गए हैं. सूत्रों ने आजतक को बताया है कि पाक रेंजर्स इन आतंकियों की मदद करने में जुटे हैं. 

Advertisement

जम्मू के नरवाल में 2 धमाके, 7 जख्मी

जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को दो जोरदार धमाके हुए. इस विस्फोट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसके आतंकी हमला माना है. बताया गया कि 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं. पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुआ. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement