Advertisement

जम्मू पुलिस को बड़ी सफलता, पिस्तौल और ड्रग्स के साथ अपराधी को पकड़ा

जम्मू में सोमवार को एक संदिग्ध अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

जम्मू में सोमवार को एक संदिग्ध अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल और 25 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

Advertisement

आरोपी पर पहले से ही दर्ज है 12 FIR

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मीरान साहिब के कोटली मियां फतेह निवासी पंकू राजा के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज हैं. राजा, जिसे हाल ही में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. सोमवार को उसे शहर के बाहरी इलाके बिश्नाह इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मोबाइल चोरी कर लाखों रुपये की ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल उस पर एक नया मामला दर्ज किया गया है और मादक पदार्थों व अवैध हथियार के पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.  जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, आठ वॉन्टेड अपराधी गिरफ्तार

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी संदिग्ध को जम्मू से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी कई संदिग्धों को जम्मू से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement