Advertisement

जम्मू में आतंकियों को ढेर करते हुए इन जवानों ने दी शहादत

इन पांच जवानों की शहादत के अलावा एक जवान के पिता भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. लेफ्टिनेंट नायक इकबाल के पिता भी अपने बेटे के साथ इस दुनिया से विदा हो गए.

शनिवार सुबह 4.50 बजे हुआ था अटैक शनिवार सुबह 4.50 बजे हुआ था अटैक
जावेद अख़्तर/शुजा उल हक
  • जम्मू,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सुंजवां सेना कैंप में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, आतंकियों के इस हमले में 11 अन्य लोग भी जख्मी हो गए हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

दरअसल, शनिवार सुबह करीब 4.55 पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के आतंकियों ने कैंप के अंदर फैमिली क्वार्टर्स को निशाना बनाया. जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए.

Advertisement

हमले में शहीद जवान

1. सूबेदार मदन लाल चौधरी

2. सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर.

3. हवलदार हबीबुल्लाह कुरैशी

4. नायक मंजूर अहमद

5. लेफ्टिनेंट नायक मोहम्मद इकबाल

इन पांच जवानों की शहादत के अलावा एक जवान के पिता भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. लेफ्टिनेंट नायक इकबाल के पिता भी अपने बेटे के साथ इस दुनिया से विदा हो गए.

हमले में घायल जवान और आम नागरिक

1. लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित सोलंकी को हल्की चोट आई.

2. मेजर अविजीत सिंह को सिर में चोट आई.

3. लेफ्टिनेंट नायक बहादुर सिंह को कई जगह चोट आई.

4. हवलदार अब्दुल हामिद रशीद के सिर में जख्म.

5. शहीद मदनलाल चौधरी की 40 वर्षीय रिश्तेदार परमजीत कौर भी जख्मी हुईं.

6. शहीद मदनलाल की 20 वर्षीय बेटी नेहा को दाहिने पैर में चोट आई.

Advertisement

7. हवलदार हरीपोद के बेटे सोमाती को सिर में चोट आई.

8. हवलदार सत्येंद्र की पत्नी को हल्की चोट आई.

9. हवलदार सत्येंद्र की बेटी को भी हल्की चोट आई.

10. सूबेदार राजिंदर सिंह को हल्की चोट आई.

11. राइफलमैन नजीर अहमद की पत्नी को चोट आई है.

आतंकियों के खिलाफ सेना का ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. सेना अब तक 4 आतंकियों को ढेर कर चुकी है, इनमें से तीन के शव बरामद किए गए हैं. शवों के पास जैश के झंडे और हथियार मिले हैं. लेकिन अभी भी इस ऑपरेशन का अंजाम तक पहुंचना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement