Advertisement

जम्मू कश्मीर: राजौरी से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, अनंतनाग में चल रहा है सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीती रात सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन किया. इसमें 21 किलो वजनी 3 आईईडी, एके 56, 97 गोलियां, 5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. वहीं अनंतनाग में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना एक साथ मिलकर इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है.

राजौरी से भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक पदार्थ राजौरी से भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक पदार्थ
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीती रात सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन किया. इसमें 21 किलो वजनी 3 आईईडी, एके 56, 97 गोलियां, 5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. वहीं अनंतनाग में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना एक साथ मिलकर इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते सीमा के आसपास बने सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी के चलते एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है. हालांकि इससे छात्रों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है.

नियंत्रण रेखा के पास के स्कूल में जाने वाले एक छात्र ने कहा, 'मेरा स्कूल LoC के पास है, दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी से स्कूल में मौजूद सभी लोग डर गए थे. हम सभी सुरक्षित अपने घर पहुंचना चाहते थे.' छात्र ने ये भी बताया कि 'हम सब बहुत डर गए हैं. किसी भी वक्त गोलीबारी हो सकती है. हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement